PM Mudra Loan: हेलो दोस्तो स्वागत है हमारी वेबसाइट www.sarkarjobfider.co.in में जैसा के नाम से पता चल रहा है कि ये योजना देश के युवाओं के लिए सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले लोन से संबंधित है,सबसे पहले मैं आपको बताना चाहती हू, कि ये योजना को भारत सरकार द्वारा 2015 में योजना शुरू करने के लिए कहा गया था कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए लोगो को एवं गरीबों को ऋण प्रदान करना है। जैसे ही ये योजना है भारत सरकार द्वारा शुरू की गई वैसे ही आप लोगो के मन में इस योजना से जुड़े बहुत सारे सवाल होगे जैसे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना क्या है? ईस योजना से किन लोगो को लाभ मिलेगा ? क्या दस्तावेज चाहिए होगे योजना के लाभ के लिए ? किस आयु वर्ग के लोगो को मिलेगा लाभ ? आइए दोस्तो आपको ईएस योजना से जुड़े सारे सवाल के बारे में बताएं हमारे लिए ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा|
Table of Contents
Pradhan Mantri mudra yojana Kya Hai –
ये योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई है जिसके प्रमुख दो उद्देश्य हैं 1) स्वरोजगार अवसर के लिए गरीबों को लोन देना 2) छोटे बिजनेस मैनो को लोन देकर उनके बिजनेस को बढ़ावा देना ताकि देश के गरीबों को आर्थिक लाभ प्रदान किया जा सके, उनकी स्थिति को सुधारने में मदद की जा सके इसलिए इस योजना का लाभ देश के लिए लाभकारी है ,सरकार द्वारा चलायी गई इस योजना से लोगो को बहुत लाभ मिलने वाला है क्योंकि सरकार ने गरीबों को आगे बढ़ने के लिए 1000000 तक का लोन बहुत कम व्याज दर पर देने का वादा किया ह
Pradhan Mantri mudra yojana ka description-
लोन प्रकार | टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी |
मुद्रा योजना के प्रकार | शिशु, किशोर और तरुण |
लोन राशि | शिशु योजना के तहत: ₹50,000 तककिशोर योजना के तहत: ₹50,001 – ₹5,00,000तरुण योजना के तहत: ₹5,00,001 – ₹10,00,000 |
ब्याज दर | आवेदक की प्रोफाइल और बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के मुताबिक |
कोलैटरल / सिक्योरिटी | ज़रूरी नहीं है |
भुगतान अवधि | 12 महीने से 5 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | शून्य या मंज़ूर हुई लोन राशि की 0.50%, बैंक/ लोन संस्थान पर निर्भर करती है |
Mudra yojana Ke Labh-
- कौलैटरल- फ्री लोन – बैंकों/एनबीएफसी को कोई कोलैटरल या सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं है
- ज़ीरो से नाममात्र प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दरें
- महिला उद्यमियों के लिए ब्याज दरों में छूट
- भारत सरकार से क्रेडिट गारंटी योजनाओं के तहत कवर किए गए लोन
- यह टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
- सभी नॉन- फार्म एंटरप्राइज़ेज, यानी स्मॉल या माइक्रो फर्म मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग के लोग विशेष ब्याज दरों पर मुद्रा लोन
Mudra yojana ke liye important Documents-
- पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- आवेदक और सह-आवेदकों के KYC दस्तावेज: पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूटिलिटी बिल (पानी / बिजली बिल)
- अगर आवेदक किसी स्पेशल कैटेगरी से यानी एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक हैं, तो इसका प्रमाण (यदि लागू हो)
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नेस किस जगह पर है, उसका पता और कितने साल से चल रहा है, इसका प्रमाण, यदि लागू हो
- बैंक या एनबीएफसी द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज
नोट: शिशु लोन योजना के मामले में जमा किया जाने वाला मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म अलग है, जबकि किशोर और तरुण लोन योजनाओं के मामले में समान है।
Pradhan Mantri mudra yojana ke liye apply kaise kare
एप्लीकेशन फॉर्म mudra.org.in पर मौज़ूद है, जहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और सभी ज़रूरी जानकारी भर सकते हैं। अलग- अलग बैंकों/ NBFC में अप्लाई करने की प्रक्रियाएँ थोड़ी अलग हो सकती हैं। आप जिस बैंक से मुद्रा लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उसकी नज़दीकी शाखा में जाएं और विधिवत भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें और बैंक की अन्य औपचारिकताओं को पूरी करें।
इसके अलावा, आप बैंक/ लोन संस्थान द्वारा निर्धारित ज़रूरी दस्तावेजों के साथ विधिवत भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकती हैं। एक बार जब बैंक/ लोन संस्थान ये चेक कर लेता है कि जमा किए गए दस्तावेज सही हैं, तो लोन को मंज़ूरी दे दी जाएगी और 7-10 कार्य दिवसों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यदि आप इंस्टेंट बिज़नेस लोन या 10 लाख रुपये से अधिक की लोन राशि चाहते हैं तो आप यहां अप्लाई कर सकती हैं और न्यूनतम ब्याज दर पर अपनी बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के अनुसार बेस्ट लोन प्रोडक्ट चुन सकती हैं।
mudra yojana me aane vale business–
मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बिज़नेस की लिस्ट नीचे दी गई है:
- कमर्शियल वाहन: मशीनरी और उपकरणों के लिए मुद्रा फाइनेंस का उपयोग ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, टिलर, माल परिवहन वाहन, 3-व्हीलर, ई-रिक्शा जैसे कमर्शियल ट्रांसपोर्ट वाहनों को खरीदने के लिए किया जा सकता है।
- सर्विस सेक्टर की गतिविधियां: सैलून, जिम, सिलाई की दुकानों, मेडिकल शॉप, रिपेयर शॉप, ड्राई क्लीनिंग और फोटोकॉपी की दुकानों आदि का बिज़नेस शुरू करना।
- फूड एंड टेक्सटाइल प्रोडक्ट सेक्टर की गतिविधियाँ: संबंधित सेक्टर में शामिल विभिन्न गतिविधियों, जैसे- पापड़, अचार, आइसक्रीम, बिस्कुट, जैम, जेली, और मिठाई बनाना, साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर खेती से संबंधित उत्पादों के संरक्षण के लिए
- व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक गतिविधियाँ: दुकानें और सर्विस एंटरप्राइज स्थापित करना, व्यापारिक और व्यावसायिक गतिविधियाँ, और नॉन- फार्म गतिविधियां जिससे इनकम प्राप्त होती हो
- माइक्रो यूनिट्स के लिए इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम: अधिकतम 10 लाख रु. तक का लोन
- कृषि से संबंधित गतिविधियाँ: एग्री-क्लीनिक और एग्री-बिज़नेस सेंटर, फूड एंड एग्रो-प्रोसेसिंग यूनिट, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, छंटाई, पशुधन-पालन, ग्रेडिंग, कृषि-उद्योगों, डेयरी, मत्स्य पालन, जैसे बिज़नेस से संबंधित गतिविधियाँ।