सी. एम. कन्या उत्थान योजना : 2023 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, के द्वारा चलायी गयी योजना है इन्होने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना के माध्यम से कदम बढ़ाया है,जिसके तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर मुख्यधारा में लाने के लिए 25000 रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। इस योजना में भाग लेने के लिए छात्राओं ने स्नातक डिग्री सामान्य तकनीकी व्यावसायिक पाठ्यक्रम में 25 अप्रैल 2018 के बाद प्राप्त की हो।
Table of Contents
कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य –
इस योजना के तहत युवतियों को स्नातक पास कराने के लिए 25000 रुपये दिए जाते हैं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देशय कन्या भ्रूण हत्या बाल विवाह रोकने के साथ लिंगानुपात को बढ़ावा देना है इस योजना के तहत लड़कियों को उनके जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई तक आर्थिक मदद दी जाती है राज्य की समाज कल्याण विभाग लड़की के जन्म के समय उसके अभिवाक को 3000 रुपये की पहली किश्त देती है इस के बाद जब बच्ची एक साल की हो जाती है तो उसका आधार पंजीकरण के साथ एक हजार रुपये की राशि मिलती है ऐसे ही दो साल की उम्र तक जब बच्ची को सारे टीके लग जाते हैं तब सरकार की तरफ से दो हजार रुपये मिलते हैं, इसी तरह स्कूल से लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक अलग-अलग चरणों में पैसे दिए जाते हैं
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना विवरण-
योजना का नाम | बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना |
शरू की गई | मुख्यमंत्री नितीश कुमार यादव द्वारा |
विभाग | महिला कल्याण विभाग |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य की बालिकाएं |
उद्देश्य | बालिकाओं को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहयोग देना |
आधिकारिक वेबसाइट | edudbt.bih.nic.in |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाने वाली किस्त –
योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को जन्म से लेकर स्नातक की डिग्री प्राप्त होने तक अलग-अलग किस्तों में आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा जारी की जाती है, ऐसे सभी किस्तों की जानकारी कुछ इस प्रकार है,
- बेटी के जन्म पर – 2000 रूपये
- 1 साल पूरा होने पर – 1000 रूपये
- 2 साल पूरा होने पर (टीकाकरण के बाद)- 2000 रूपये
- प्रतिवर्ष वर्ग (1-2 पोशाक) के लिए – 600 रूपये
- प्रतिवर्ष वर्ग (3-5 पोशाक) के लिए – 700 रूपये
- प्रतिवर्ष वर्ग (6-8 पोशाक) के लिए – 1000 + प्रतिवर्ष वर्ग (7-12 पोशाक) (किशोरी स्वास्थ्य सैनेटरी नैपकीन हेतु) – 300 रूपये
- प्रतिवर्ष वर्ग (9+12 पोशाक) के लिए – 1500 रूपये
- इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर – 10000 रूपये
- स्नातक उत्तीर्ण करने पर – 25,000 रूपये
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेतु पात्रता –
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह योजना में आवेदन कर सकेंगे, ऐसे सभी पात्रता की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन करने वाली बालिका बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- एक परिवार की दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा, अगर पहले से दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिल चुका है, तो तीसरी बालिका आवेदन के पात्र नहीं होगी।
- कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत जो बालिकाऐं अविवाहित हैं वह आवेदन के पात्र मानी जाएगी, विवाहित वालिका आवेदन नहीं का होगी।
- आवेदक बालिका खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 आवश्यक दस्तावेज –
कन्या उत्थान योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- बैंक की पासबुक
- आवेदक के हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो (नवीनतम)
- मोबाइल नंबर- xxxxxxxxxxx
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ तथा विशेषताएं –
- इस योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य की कन्याओं को कन्या उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत लगभग ₹50000 की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक राज्य की कन्याओं को प्रदान की जाएगी।
- यह धन राशि कन्याओं को उनके जन्म से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाएगी।
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से लगभग 1.50 करोड कन्याएं लाभ उठा पाएंगी।
- इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियां ही उठा सकती हैं।
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।
- इस योजना का बजट लगभग 300 करोड रुपए सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
- Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ किसी भी धर्म, जाति, समुदाय की बेटियां उठा सकती हैं।
- इस योजना के माध्यम से बाल विवाह में रोक आएगी तथा सभी कन्या शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगी।
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से राज्य की कन्या सशक्त बनेंगी।
- इस योजना के माध्यम से संपूर्ण राज्य का शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा।
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के माध्यम से सभी राज्य की बालिकाओं का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य उज्जवल बनेगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी।
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया –
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले ई-कल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको दिए गए लिंक 1 या लिंक 2 (For students registration and login only) में से किसी एक लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको “पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करना होगा।